Home रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का...

कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन

34
0
  • ग्रामीण विकास और जल संरक्षण को बढ़ावा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (विश्व परिवार)। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस हॉल में सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर समेत अन्य जिलों से जुड़े और सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सामाजिक समरसता दिवस और अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए ग्राम पंचायत भवनों को सुसज्जित करने तथा ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने की घोषणा की । उन्होंने प्रदेशभर में वाटर हार्वेस्टिंग शुरू करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाने के लिए शीघ्र सर्वेक्षण कराने की निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक समरसता दिवस पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत ‘मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान’ के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने सभी पात्र परिवारों से सर्वे में शामिल होने की अपील की।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ही कार्यक्रम से जुड़े उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल स्तर बढ़ाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) साझा की।
रायपुर जिले के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत करते हुए बताया कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ और डीबीटी के माध्यम से नकद आहरण की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ की शुरुआत की जाएगी। इसका औपचारिक शुभारंभ 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर होगा। इस अवसर पर आज श्री अग्रवाल की उपस्थिति में प्रत्येक जनपद पंचायत के 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वीएलई के बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए। श्री अग्रवाल ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष तक इसे सभी गांवों में पहुंचा दिया जाएगा।
सांसद श्री अग्रवाल ने पेयजल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में तालाबों को भरने, एनीकट की स्थिति जांचने, और सूखे ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने या पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने अवैध ट्यूबवेलों को बंद करने और तालाबों के गहरीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने सुझाव दिया कि लाइमस्टोन खदानों में भरे पानी को शुद्ध कर पीने योग्य बनाने की योजना भी बनाई जानी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सम्मान
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। धरसीवां के उमेद दांडेकर और गोपी साहू, तथा आरंग के खिलावन दास को सांसद अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही अभनपुर निवासी हेमंत कुमार, आरंग निवासी अमितेश चंद्राकर, तिल्दा निवासी योगेश धीवर एवं सुश्री योगेश्वरी वर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण संरक्षण की पहल
‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष संदीप यदु को पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम में पेयजल संकट और जल संवर्धन पर भी व्यापक चर्चा हुई, जिसमें जल स्तर बनाए रखने और पेयजल संकट से बचने के उपायों पर बल दिया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए उपस्थित अतिथियों ने पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग करने की शपथ ली

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here