नारायणपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सर्चिंग अभियान के दौरान गट्टाकाल के जंगल में सुरक्षाबलों को 5 किलो वजनी कुकर प्रेसर आईईडी बरामद हुआ है, जिसे माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विस्फोटक रोधी सर्च अभियान के तहत बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीमों को विभिन्न संवेदनशील इलाकों में रवाना किया जा रहा है। इसी कड़ी में 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा अंतर्गत मोहंदी कैम्प से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी। ग्राम गट्टाकाल के जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के दौरान टीम को एक पहाड़ी रास्ते पर संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जांच करने पर पता चला कि वह एक प्रेशर कुकर में छिपाया गया 5 किलो का आईईडी है। सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से इस बम को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि हम लगातार संवेदनशील इलाकों में बीडीएस टीम को भेज रहे हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।