Home छत्तीसगढ़ समस्याओं का समाधान ही सुशासन की पहचान है— गुरु खुशवंत साहेब

समस्याओं का समाधान ही सुशासन की पहचान है— गुरु खुशवंत साहेब

31
0
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार
  • आरंग विधानसभा के ग्राम टेकारी में समाधान शिविर का सफल आयोजन
  • मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आरंग विधायक व कैबिनेट मंत्री दर्जा गुरु खुशवंत साहेब
  • गर्मी और पानी की समस्या पर अधिकारियों को सख्त फटकार

आरंग/मंदिर हसौद/रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेशभर में ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकारी स्थित हाईस्कूल परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गुरु साहेब ने शिविर स्थल पर आमजन की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और विशेष रूप से पेयजल संकट पर चिंता जताते हुए उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा—गर्मी के इस विकट समय में यदि किसी भी नागरिक को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है, तो यह शासन की मंशा के प्रतिकूल है।उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि आमजनों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिविर में मौके पर ही मनरेगा जॉब कार्ड, ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्राइसाईकिल, व्हीलचेयर, किसानों के लिए खाद, स्प्रेयर आदि का वितरण किया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगों को तात्कालिक लाभ प्राप्त हुआ और शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और जनसुनवाई के माध्यम से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
गुरु साहेब जी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि शासन की योजनाओं व सेवाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इस दिशा में प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय है, और इसमें किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here