रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर के सोमेश तारवानी प्रथम प्रयास में सीएफए एग्जाम लेवल -१ में सफल हुए सोमेश सीए ब्रांच के पूर्व चेयरमेन चेतन तारवानी के सुपुत्र है तथा माता मनीषा तारवानी जो सुहिणी सोच की फाउंडर है । यह परीक्षा पूरी दुनिया भर में एक साथ आयोजित की जाती है ।
इस परीक्षा को अमेरिका स्थित सीएफए संस्थान (American-based CFA Institute) की ओर से आयोजित किया जाता है। संस्थान यह सर्टिफिकेट दुनियाभर के निवेश और वित्तीय पेशेवरों को प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि सीएफए दुनियाभर में वित्तीय शिक्षा योग्यता के लिए कानूनी और नियामक मान्यता प्राप्त उच्चतम डिग्री है।