Home रायपुर एसपी ने बदमाश की बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले कांस्टेबल को...

एसपी ने बदमाश की बर्थडे पार्टी में शामिल होने वाले कांस्टेबल को किया निलंबित

19
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी के मौदहापारा थाना क्षेत्र में आदतन बदमाश साहिल रक्सेल की बर्थडे पार्टी में वर्दी में शामिल होने वाले मौदहापारा थाना में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस मामले का विडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी ने उक्त कार्यवाही की है।
बता दें कि मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों सडक़ पर साहिल रक्सेल नामक बदमाश अपने दोस्तों के साथ सडक़ पर जन्मदिन मना रहा था। इस बर्थ डे पार्टी का उसके दोस्तों ने बकायदा रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया। जिसमें देखा जा सकता है कि शातिर बदमाश साहिल रक्सेल धारदार चाकू से केक काटने के बाद चाकू से ही अपने दोस्तों को केक खिला रहा है। इसी वीडियों में मौदहापारा थाना में पदस्थ आरक्षक निसार खान वर्दी में उक्त बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पहुंचता है। पुलिस आरक्षक को भी बदमाश साहिल रक्सेल चाकू से केक खिलाते हुए वीडियों में नजर आ रहा है। इसके बाद हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करने लगता हैं। जिसके बाद बकायदा पुलिस कांस्टेबल शातिर बदमाश के इस कृत्य पर आपत्ति जताने के बजाये उसे गले लगाकर गाल को चुमते हुए नजर आता है। पुलिस कांस्टेबल और शातिर बदमाश की इस दोस्ती का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया था। इधर रायपुर पुलिस की कमान संभालते ही एसपी लाल उमेंद सिंह ने इस घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस आरक्षक निसार खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी लाल उमेंद सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी में कानून व्यवस्था के साथ मजाक बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। शातिर गुंडे-बदमाशों के साथ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here