- यमुनापार दिल्ली की संस्थाओं, खतौली और हाथरस समाज द्वारा धर्म पद यात्रा को पूर्ण समर्थन
- सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा धर्म पद यात्रा के शुभारंभ समारोह में होंगे शामिल
बलबीर नगर (विश्व परिवार)। दिल्ली जैन मंदिर जी प्रबंधक समिति द्वारा 5 मार्च 2025 को धर्म पद यात्रा के समर्थन और सहयोग के लिए संस्थाओं की एक विशेष सभा का आयोजन अतिथि भवन में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन ने धर्म पद यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए शुभारंभ स्थल बलबीर नगर से यात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु सुझाव दिए और सभी को परिवार और मित्रों सहित यात्रा में शामिल होने का आह्वाहन किया।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यश जैन और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मानित सदस्य अनुज जैन ने बताया कि बलबीर नगर जैन समाज के संरक्षक देवेंद्र जैन, चमन लाल जैन, प्रधान अनिल जैन, महामंत्री राजीव जैन, मंत्री अमित जैन, ज्योति नगर प्रधान नीरज जैन, नवीन शाहदरा, कबूल नगर से उपाध्यक्ष धीरज जैन, महामंत्री प्रवीण जैन, ज्योति कॉलोनी से राजीव जैन, शिवाजी पार्क से प्रमोद जैन, रामनगर, मोदी नगर और अन्य समाज की कमेटियों से पदाधिकारियों ने धर्म पद यात्रा के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए और धर्म पद यात्रा में समाज सहित उपस्थित होकर पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
संगठन की महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रुचि जैन ने पद यात्रा के लिए सुझाव दिए और कविता के माध्यम से सभी को यात्रा में शामिल होने का आह्वाहन किया।
प्रदुम्न जैन सर्वोदय तीर्थ धारूहेड़ा ने बताया कि सड़क परिवहन और राज मार्ग केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा धर्म पद यात्रा के शुभारंभ समारोह में उपस्थित रहेंगे।
दीपक जैन डेक वाले, विश्वास नगर ने बताया कि खतौली जैन समाज के अध्यक्ष श्री सुशील जैन ने पूर्ण समर्थन और हाथरस जैन समाज के अध्यक्ष श्री उमा शंकर जैन ने यात्रा के हाथरस में भव्य आगवानी की घोषणा की।