(विश्व परिवार)। पगानी यूटोपिया रोडस्टर के लिमिटेड मॉडल ही बनाए गए हैं,जो कि इस कार को अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव बनाते हैं. इस कार की केवल 130 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया है। पगानी की इस स्पोर्ट्स कार के ड्रॉप-टॉप वर्जन की कीमत 44 बिलियन डॉलर है. जिसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए, तो इस लग्जरी कार की कीमत 33 करोड़ रुपये के करीब होगी। ये कार केवल ड्रॉप-टॉप वेरिएंट के साथ ही नहीं आई है, बल्कि इस कार में कई स्पेशल फीचर्स को जोड़ा गया है. इस कार का डिजाइन और परफॉर्मेंस गाड़ी को कुछ अलग बनाता है।
इस लग्जरी कार के फ्रंट में 21-इंच के व्हील्स और रियर में 22-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. इन कार के व्हील्स को Pirelli P Zero Corsa साइबर टायर से कवर किया गया है.कंपनी दावा करती है कि ये टायर व्हील के सिस्टम से कम्युनिकेट करने में भी सक्षम है।
पगानी यूटोपिया रोडस्टर पर Habanero रेड एक्सपोस्ड कार्बन फाइबर एक्सटीरियर पेंट किया गया है. ये पेंट पगानी Zonda की दुबई रेड से इंस्पायर्ड है। इस लग्जरी कार में डुअल राउंडेड हेडलैम्प्स, गैपिंग ग्रिल और सर्कुलर टेललाइट्स लगी हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार एडवांस्ड monocoque कार्बो-टाइटेनियम चेसिस की लाइट के साथ आई है। यूटोपिया रोडस्टर में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.0-लीटर V12 इंजन लगा है. ये मर्सिडीज-AMG सोर्सड इंजन से 852 bhp की पावर मिलती है और 1,100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।
इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है. वहीं इस कार के खरीदार गाड़ी में पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल गियर बॉक्स भी लगवा सकते हैं. इस कार की इलेक्ट्रॉनिकली टॉप-स्पीड 350 kmph है।