Home छत्तीसगढ़ विश्व हृदय दिवस पर श्री वेंकटेश सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल ने आयोजित किया अनेक...

विश्व हृदय दिवस पर श्री वेंकटेश सुपरस्पेसिलिटी हॉस्पिटल ने आयोजित किया अनेक जागरूकता कार्यक्रम…

21
0
रायपुर { विश्व परिवार } : श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर मध्यभारत के अग्रणीय कार्डियक केयर संस्थानों में है। विश्व हृदय दिवस जो कि प्रत्येक वर्ष 29 सितम्बर को हृदय की सेहत के प्रति जागरुकता के रूप में मनाया जाता है। श्री वेंकटेश हॉस्पिटल इसी कड़ी में अपनी भूमिका निभाते हुए विभित्र स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें दिनांक 23 से 27 सितम्बर तक निःशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परामर्श के साथ-साथ सम्बंधित जांचों पर 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई। उक्त शिविर की विभित्र समुदायों की भारी संख्या में सराहना हुई एवं 700 से अधिक विभित्र हृदय रोगों के मरीजों ने पुरे प्रदेश से लाभ प्राप्त किया। इसी कड़ी में दिनांक 28 सितम्बर की सुबह 6 बजे ‘वॉक फॉर हार्ट” वॉकथॉन का आयोजन भी किया। जिसमें 300 से अधिक लोगों में भाग लेकर स्वस्थ हृदय के लिए पैदल चाल किया एवं सेहत के लेकर लोगों की जागरुक रहने का संदेश दिया। साथ ही साथ श्री वेंकटेश हॉस्पिटल ने अपने हॉस्पिटल के गंभीर हृदय रोग से उपचार होकर गए ऐसे मरीज जो आज एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे है उनका एक सम्मलेन आयोजित किया। जिसमें लोगो ने अपने परामर्श एवं उपचार के अनुभव लोगो से साझा किया एवं अन्य लोगो के लिए प्रेरणा संदेश दिया। इस मौके पर श्री वैकटेश सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सभी के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ सम्मान किया।
इस अवसर पर डॉ. कमल कांत आदिले ने कहा कि हृदय रोगों के परामर्श में हम एक अग्रणीय संस्था के साथ-साथ विश्वस्तरीय आधुनिक जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ उबत कैथलैब की सुविधाओं के साथ सभी प्रकार के बड़े प्रोसीजर जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्प्लांटेशन, टावी, टावर इत्यादि उपलब्ध है।
डॉ. चंदेल यह बताया की मध्यभारत की एकमात्र संस्था है जो कि हृदय रोग की सम्पूर्ण सर्जरी चाहे वो कितनी भी जटिल से जटिल हो मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी पद्धति से करती है। इस पद्धति में मरीजों को कम रिस्क एवं शीघ्र पुनर्वास की सुविधा होती है। मधुमेह के मरीजों के लिए यह एक वरदान है।
हॉस्पिटल के सीईओ श्री विनीत सैनी ने कहा की हृदय दिवस पर हम परामर्श सुविधा के लिए एक कदम पर और बढ़ते हुए 29 तारीख सुबह 9 बजे से 1 सितम्बर दोपहर 12 बजे तक 51 घंटे लगातार हमारे हृदय रोग विशेषज्ञ परामर्श के लिए रेडिओ के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। जिसमें लोग 7772943943 नंबर पर व्हाट्सप्प के माध्यम से जुड़कर अपने दिल के सेहत से जुडी जानकारियां सौधे चिकित्सक से प्राप्त कर सकते है। हमारा उद्देश्य सभी के लिए हृदय परामर्श आसान एवं सुगम बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here