Home रायपुर श्रीवास्तव की नसीहत : देवेंद्र की जमानत पर भूपेश ज्यादा खुश न...

श्रीवास्तव की नसीहत : देवेंद्र की जमानत पर भूपेश ज्यादा खुश न हों

40
0
  • भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा : पूरी कांग्रेस जमानत पर है और जमानत मिल जाना उनको बेगुनाह साबित नहीं करता
  • छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने वालों और बाबा घासीदास के अनुयायियों को बदनाम करने वालों को कहीं माफी नहीं मिलेगी : श्रीवास्तव

रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बलौदाबाजार हिंसा के मामले में सात माह से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को मिली जमानत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्यादा खुश नहीं होने की नसीहत देते हुए कहा है कि इस मामले में बघेल भाजपा के खिलाफ मिथ्या प्रलाप करके अपनी जगहँसाई कराते शोभा नहीं देते। श्री श्रीवास्तव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यायपालिका और जाँच एजेंसियाँ अपना काम कर रही हैं, इसलिए महज जमानत मिल जाने पर बघेल इतने उतावलेपन का प्रदर्शन करके हर बार की तरह फिर आरोपियों की वकालत कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस कांग्रेस के आला नेताओं से लेकर खुद बघेल तक जमानत पर घूम रहे हैं, उन्हें भाजपा और उसकी सरकारों पर तोहमत जड़ने से पहले अपना गिरेबाँ तो झाँक ही लेना चाहिए। परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस के नेताओं में शर्म-ओ-हया का कोई वजूद ही नहीं रह गया है और जमानत मिल जाने पर ही खुद को बेगुनाह मान लेने का भरम पाल बैठते हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं, अश्लील सीडी बनाकर राजनीतिक प्रतिशोध भांजने की पराकाष्ठा करके बघेल खुद जेल जाकर बेल पर हैं! पूरी कांग्रेस जमानत पर है और जमानत मिल जाना उनको बेगुनाह साबित नहीं करता। फिर भी भूपेश बघेल जमानत मिल जाने पर फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं, तो यह खुशफहमी उनको मुबारक हो।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने वालों और मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास के अनुयायियों को बदनाम करने का प्रयत्न वालों को न तो समाज माफ करेगा, न जनता माफ करेगी, न कानून माफ करेगा। उन्हें सजा मिलकर रहेगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बघेल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार, घपले-घोटालों में कांग्रेस के कई नेता, दलाल और सरकारी अधिकारी महीनों से जेल में बंद हैं और उनको जमानत तक के लाले पड़े हुए हैं। फिर भी बघेल जाँच एजेंसियों के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने से बाज नहीं आते और हिंसा व घपले-घोटालों के आरोपियों की वकालत करने का कोई मलाल भी उनको नहीं होता। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस का अपराधीकरण और अपराधियों का कांग्रेसीकरण जितना बघेल के शासनकाल में हुआ है, उससे पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here