Home रायपुर राजधानी में आज से होगी अत्याधुनिक NKD अस्पताल की शुरुआत, मुख्यमंत्री विष्णुदेव...

राजधानी में आज से होगी अत्याधुनिक NKD अस्पताल की शुरुआत, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

45
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर के बिरगांव में आज 4 अगस्त को 100-बेड वाले अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त NKD अस्पताल के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है। इस विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू,पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,धरसींवा विधायक अनुज शर्मा,बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, रायपुर उत्तर विधायक पूरन्दर मिश्रा,आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब,बिरगांव निगम महापौर माननीय नंदलाल देवांगन,भाजपा प्रवक्ता अमित साहू समेत नगर के सभी सामाजिक एवं विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे!
100-बेडेड अस्पताल में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. वेदप्रकाश देवांगन ने बताया कि NKD अस्पताल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की उन्नति के नए युग की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल पिछले 10 वर्षों से उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस नए 100-बेडेड अस्पताल में अत्याधुनिक ICU, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OT), प्राइवेट और जनरल वार्ड्स, डायलिसिस यूनिट, बर्न यूनिट, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU), सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी, और ब्लड बैंक जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
100 वर्षों से कर रहे लोगों की सेवा
डॉ. देवांगन ने बताया, “हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस नए स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के साथ, हम अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारा पूरा परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहा है। हॉस्पिटल के नए भवन का निर्माण करीब 4 वर्षों में संपन्न हुआ है, लेकिन यहां तक पहुंचने में NKD परिवार का 100 वर्षों का इतिहास जुड़ा है।
डॉ. देवांगन के मुताबिक चिकित्सा क्षेत्र में उनके परिवार की 6 से अधिक पीढ़ी वैधराज के तौर पर कार्यरत रही है। उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वजों ने पौराणिक पद्धतियों द्वारा लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की। परिवार के प्रथम चिकित्सक डॉ. एन. के. देवांगन ने 1983 मे अपनी आधुनिक चिकित्सा शिक्षा ग्रहण करके बिरगांव के प्रथम चिकित्सक के तौर पर सेवा की शुरुआत की, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली, साथ मे उनके साथ डॉ राजकुमारी देवांगन ने भी इस क्षेत्र मे सेवा प्रदान किया । परिवार चिकित्सा के साथ साथ राजनीतीक क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र मे भी अपनी सेवा प्रदान कर रही है जिसमे बिरगांव निगम के वर्तमान महापौर नन्दलाल देवांगन जो नगर वासियो की सेवा कर रहे है और विगत 35 वर्षो से अधिक विवेक मेडिकल स्टोर्स एवं प्रिया मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से इस क्षेत्र से जुड़कर सेवा प्रदान कर रहे है इसके पहले दो बार के निर्वाचित पूर्व महापौर डॉ ओमप्रकाश देवांगन, 15 वर्षो से चिकित्सा सेवा प्रदान करने के उपरांत राजनीतीक सेवा एवं रायपुर पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास कर रहे है”
2014 में 30 बेड के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से हुई शुरुआत
डॉ. देवांगन ने बताया कि साल 2014 में बिरगांव में 30 बेड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तौर पर NKD हॉस्पिटल की शुरुआत हुई, जिससे क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन स्थिति में काफी राहत मिली। बिरगांव क्षेत्र प्रथम हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. देव प्रकाश देवांगन जिन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल ( मेकाहारा ) से MBBS की पढ़ाई फिर डी. वाय. पाटिल मेडिकल कॉलेज मुंबई से हड्डी एवं जोड़ रोग मे सर्जन बने पढ़ाई पूर्ण करने के बाद मेकाहारा मे दो वर्षो तक हड्डी रोग विभाग मे सीनियर रजिस्ट्रार तौर पर पदस्त रहे, पिछले 12 वर्षो के चिकित्सिय जीवन मे हजारों मरीजों का सफल ऑपरेशन एवं ईलाज कर पुरे छत्तीसगढ़ मे प्रसिद्धि प्राप्त किया, साथ मे क्षेत्र के एकमात्र स्त्री एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति देवांगन जिन्होंने मेकाहारा से MBBS की पढ़ाई, फिर MS, DNB (सर्जन-प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) बनकर हॉस्पिटल मे अपनी निरंतर सेवा प्रदान कर रही है, डॉ सुनीता देवांगन (दंत रोग विशेषज्ञ) और अन्य सभी डॉक्टरों और टीम द्वारा निरंतर मरीजों की चिकित्सा सेवा प्रदान कर लोगों का भरोसा प्राप्त किया गया है जिससे अब NKD हॉस्पिटल 100 बेडेड सुपरस्पेशलिटी सुविधाओ के साथ चिकित्सा सेवा के लिए तैयार है।”
इस नये हॉस्पिटल भवन की पूरी प्लानिंग एवं निर्माण NKD परिवार के इंजी संदीप देवांगन एवं इंजी स्वाती देवांगन ( डायरेक्टर – NKD बिल्डर एवं प्लानर ) ने अपने देखरेख मे किया है. उद्घाटन समारोह में स्वागत समारोह के साथ अस्पताल के नए भवन के विभिन्न विभागों का दौरा और चिकित्सा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here