जबलपुर(विश्व परिवार)। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा का निधन हो गया है। अंतिम यात्रा जीएस कॉलेज के सामने दत्त एंड चड्डा अपार्टमेंट से सोमवार दोपहर 3 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली गई। जहां विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर शहर के परिजन के साथ जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी, अधिकारी-कर्मचारी वर्ग के साथ शहर भर के गणमान्य नागरिकों ने नम आंखों से दादा को अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीनाथ जी ने अनेक मीडिया संस्थानों में कार्य किया और व्यक्तित्व की अलग छाप छोड़ी। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना बाबा महाकाल से की है। वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ सुदाम खाड़े, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।
लोक निर्माण मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा के दुखद निधन पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ब्रद्धांजलि दी है। मंत्री राकेश सिंह ने कहा प्रखर वक्ता एवं चिंतक, वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। काशीनाथ जी एक निर्भीक स्पष्टवादी पत्रकार होने केसाथ एक सरल और सहज इंसान थे, जिन्होंने पूरे जुनून के साथ पत्रकरिता के क्षेत्र में कार्य किया, उनके निधन से न केवल पत्रकारिता जगत अपितु जबलपुर को अपूर्णीय क्षति हुई है।
महापौर ने दी श्रद्धांजलि
संस्कारधानी के शुभ चिंतक, वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, समाजसेवी एवं पूर्व छात्र नेता पंडित काशीनाथ शर्मा के निधन पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में घोर अंधेरा छा गया है। पं. शर्मा केवल पत्रकार और संपादक नहीं थे वो संस्कारधानी के हित चिंतक, सबके दुख सुख में शामिल होने वाले समाजसेवी भी थे।
व्यक्तिव की अलग छाप छोड़ी: भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, संगठन पर्व के अंतर्गत सह निर्वाचन अधिकारी एवं मां श्री बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री काशीनाथ जी ने अनेक मीडिया संस्थानों में कार्य किया और व्यक्तित्व की अलग छाप छोड़ी।