Home धर्म श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित

श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापित

36
0
  • श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कचनेर में धार्मिक आयोजन

छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कचनेर में प. पू. भारतगौरव, गणचार्य, समाधिसम्राट, बुंदेलखंड के प्रथम आचार्य श्री 108 विरागसागरजी महाराज के परम शिष्य प. पू. दिगंबराचार्य शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर महाराज संसघ का आगमन 18 मार्च शाम को कचनेर में हुआ। गुरुदेव की उपस्थिति व आशीर्वाद से कई वर्षों से स्थगित कार्य मूलनायक श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान सुनील कुमार सुंदरलाल पाटणी परिवार, श्री 1008 कलिकुंड पार्श्वनाथ भगवंत की प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान अमितकुमार सुचितकुमार माणिकचंद बाकलीवाला परिवार, श्री 1008 आदिनाथ भगवंत की प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान नितिनकुमार इंदरचंद गंगवाल परिवार, श्री महावीर भगवंत की प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान एड. अनिलकुमार कासलीवाल परिवार, श्री क्षेत्रपाल भगवंत की प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान व श्री पद्मावती माता प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने का मान | रवींद्रकुमार पहाडे परिवार को मिला है।
पूरी प्रतिमा निष्ठापन व स्थापित करने की विधि चंद्रकांत पंडित व सहयोगियों ने संपन्न की है। प. पू. दिगंबराचार्य चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्धसागर महाराज ने अमृत वाणी से अमृतवचन देकर योग आया तो कार्य पूरा होगा। इस अवसर पर हजारों वर्ष टिकेगा ऐसा भव्य मंदिर निर्माण करने का आशीर्वाद दिया। क्षेत्र में इससे पूर्व आगमन हुए महान संतों के कार्य को ताजा किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here