Home रायपुर सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत

सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत

28
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर से एक दुखद और दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान अचानक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत दौडऩे के दौरान बिगड़ी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
यह घटना रायपुर जिले के चंद्रखुरी गांव में हुई। राजेश कोसरिया एक सप्ताह पहले ही सब इंस्पेक्टर भर्ती की ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। मंगलवार सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौडऩे के लिए कहा गया, और कुछ देर दौडऩे के बाद अचानक राजेश की तबीयत बिगड़ी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को होने वाली नियुक्ति पत्र वितरण की सूची में भी था, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद मृतक के परिवार ने जांच की मांग की है, क्योंकि यह हादसा उनके लिए एक बड़ा सदमा है। राजेश की मौत की खबर ने उसके परिवार और ट्रेनिंग में शामिल अन्य अभ्यर्थियों को गहरा सदमा पहुंचाया है। अब परिवार जांच की मांग कर रहा है ताकि इस घटना के कारणों का पता चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here