- अपना मोबाइल फॉर्मेट करके वृंदावन में ली थी शरण
रायपुर (विश्व परिवार)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.12.24 को बिना बताये कहीं चले जाने से घर वालों के द्वारा दिनाँक 10.12.24 को थाना सरस्वती नगर में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी । जिसकी पता साजी हेतु लगातार सम्भावित स्थानो पर टीम बना कर दबिश दी गई। सीसीटीवी कैमरा संदिग्धों की सघन पूछताछ तकनीकी विश्लेषण के उपरांत भी कोई जानकारी नहीं पता चला, जिससे मामले की गंभीरता और संवेदन शीलता को ध्यान में रख कर नए सिरे से पुनः डॉ. लाल उमेंद सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशन और श्री दौलत राम पोर्ते तथा श्री अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में और निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में , पुनः हास्टल, रेल्वे स्टेशन,बस स्टैंड के सीसी टीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण कर गुम इंसान का पतासाजी किया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से गुम इंसान के पतासाजी का प्रयास किया। अंततः गुम इंसान के वृंदावन मथुरा में पता चलने पर तत्काल थाना सरस्वती नगर से पुलिस टीम, महिला सुनीता स.उ. नि. कंवर के हमराह में टीम बना कर रवाना किया गया और मथुरा में दिनाँक 02.01.25 को बरामद किया गया। जहां पर गुम इंसान के द्वारा बताया कि स्वयं मोबाइल फॉर्मेट कर के, हास्टल का दरवाजा बंद कर के चाबी को रूम के अंदर फेंक कर, ट्रेन से वृन्दावन पहुंच गई। किसी प्रकार के आपराधिक घटनाओं के होने से गुम इंसान के द्वारा इंकार किया गया।
विशेष योगदान :-
सहायक उप निरीक्षक सुनीता कंवर, प्रधान आरक्षक भुआर्य प्रधान आरक्षक बसंती मौर्य, साइबर सेल, आरक्षक सरजू राम नरेटी, कंचनलता खलखो , टीका राम साहू