- नाली में सोने चांदी के टुकड़े बीनने वाली को मिला पक्का मकान, हुआ सपना साकार,धन्यवाद छत्तीसगढ़ सरकार
- जब हम जैसो को मिल सकता है तो औरो को क्यूँ नहीं
दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क. 34 शिवपारा दुर्ग में निवासरत गुरबारीन उइके पति स्व. राजकुमार उइके अनुसूचित जाति समूह से ताल्लुक रखती हूँ। मैं अपने परिवार सहित सराफा बाजार व आस पास के क्षेत्र में नाली साफ कर सोना तथा चाँदी इत्यादि धातु बिनने का कार्य करती हूँ।विगत 40-50 साल से इस स्थान पर कच्चे मकान में मैं निवासरत थी । टूटे-फूटे पानी चूहते हुए बिना शौचालय के जैसे-तैसे इतने वर्ष हमने गुजार दिए!
इस प्रकार मेरा मकान बनकर तैयार हो गया। मैं सपने में भी नही सोची थी कि मेरा भी मकान पक्का, चमकदार और शानदार होगा। जिसमें मैं निवास करूँगा। आज मैं अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी अपने मकान में निवासरत हूँ।मैं राज्य और केन्द्र सरकार की बहुत आभारी हूँ जिन्होने मुझे मकान बनवाने हेतु योगदान दिया।आज मुझे रोटी, कपडा और मकान तीनो मिल गए है और मैं बहुत ही संतुष्ट हुँ।
मेरे पति के द्वारा आवेदन करने के कुछ समय पश्चात उनकी मृत्यु हो जाने पर मेरे द्वारा पुनः आवेदन किया गया। इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनाने हेतु शासन से योगदान प्रदान किया गया। तब कही जाकर मैने अपने कच्चे मकान को पक्का मकान बनाने हेतु प्रयास सफल रहा। कुछ समय पश्चात् अधिकारी व कर्मचारी के निरीक्षण इत्यादि के बाद मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् चार किश्तो में मकान के निर्माण अनुसार राशि प्रदान की गई।