रायपुर (विश्व परिवार)। होटल बेबीलॉन कैपिटल में पारिवारिक “सुहिणा सिंधी गरबा” समाज के लिए आयोजित करवा रही है सुहिणी सोच संस्था ने 5 अक्टूबर समय 7 से 10 बजे तक , वीआई पी चौक , होटल बेबीलॉन केपिटल में ऐअरकंडीशनर वातावरण में सुहिणा सिंधी गरबा प्रारंभ हुआ । एक दिवसीय पारिवारिक गरबा सुहिणी सोच संस्था की संस्थापक श्रीमती मनीषा तारवानी जी एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा बुधवानी जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को मनोरंजंकारी तथा आनंदमय बनाने के लिए संस्था की सचिव पूनम बजाज जी ने बताया कि प्रतियोगिताओं व प्रतिभागियों के लिए आकर्षक उपहार,आनंदित गेम्स का भी आयोजन किया।
कार्यक्रम निदेशक टीम ने बताया कि कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखने के लिए वेशभूषा का विशेष ध्यान रखा गया ! संस्था की पूर्व अध्यक्ष करिश्मा कमरानी जी वह विद्या गंगवानी जी ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री केवल पासेस के द्वारा ही दी गई।
अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी जी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए भी गेम रखे गए।
संस्था की सचिव पूनम बजाज व कार्यक्रम निर्देशक रेखा पंजवानी मुस्कान लालवानी ईशानी तोतलानी महक होतवानी मेघा पंजवानी
बताया कि बेस्ट किंग , क्वीन ,बेस्ट एक्सप्रेशन बेस्ट व वेशभूषा बेस्ट ग्रुप बेस्ट , केटेगरी अनुसार पुरस्कार वितरण किये गए उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा ने साझा की।