कवर्धा (विश्व परिवार)। सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण कबीरधाम जिले में उत्साहपूर्वक प्रारंभ हुआ. इसी कड़ी में कलेक्टर गोपाल वर्मा बुधवार को कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम गांगपुर पहुंचे और जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से सीधी संवाद किया. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनने के साथ संबंधित अधिकारियों को उसके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए. ग्राम गांगपुर में सुशासन तिहार के तहत 73 आवेदन प्राप्त हुए. ग्रामीणों ने ज्यादातर आदेवन जॉब कार्ड, पीएम आवास और राजस्व से सम्बन्धित आवदेन किए. इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनय पोयम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. सुशासन तिहार के दूसरे दिन ही जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने आवेदन प्रस्तुत किए. जिला प्रशासन द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से समस्याएं, शिकायतें और मांगें प्राप्त की जा रही हैं. यह प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी।