Home छत्तीसगढ़ सुशासन तिहार नगर निगम जोन 2 ने शहीद स्मारक भवन में समाधान...

सुशासन तिहार नगर निगम जोन 2 ने शहीद स्मारक भवन में समाधान शिविर लगाया

59
0
  • प्रथम चरण में जोन 2 को प्राप्त सभी 3583 आवेदनो, 3420 मांगो, 163 शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान किया गया, ऋतु चातुरे का लर्निंग लाईसेंस तत्काल बनाकर दिया गया, 5 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न
  • अधिकारीगण एसी रूम से बाहर निकलकर जनता के पास जाकर समस्याएं सुनकर त्वरित निदान करने का संकल्प लें – उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा
  • सुशासन तिहार जैसे आयोजन होते रहे तो जनता को दिक्कत ही नहीं रह जायेगी -महापौर मीनल चौबे
  • सुशासन तिहार का पार्षदों को सबसे बड़ा लाभ मिल रहा- सभापति सूर्यकांत राठौड
  • विष्णु के सुशासन का आमजनता को लाभ दिलवाने रायपुर जिला प्रशासन कृत संकल्पित जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

रायपुर (विश्व परिवार)। आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 7 के 7 वाड़ों के लिए जीई रोड रजबंधा मैदान के शहीद स्मारक भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उगेंद सिंह, वित्त विभाग अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, पार्षद कृतिका जैन, रामहीन कुर्रे, खगपति सोनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति की मंच पर उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 7 के 7 वाढों में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 3583 आवेदनो, 3420 मांगो, 163 शिकायतो का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के माध्य करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से दी गई।
सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने किया। परिवहन विभाग के स्टॉल में रावाभाठा निवासी सुश्री ऋतु चातुरे को आवेदन देते ही उनका तत्काल लर्निंग लाईसेंस बनाकर दिया गया। जिसे उन्हें उत्तर विधायक, महापौर, सभापति ने मंच पर बुलाकर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में उत्तर विधायक, महापौर, सभापति ने 5 नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न किया।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तेज दुपहरी में सुदुर अंचलो के गांवो में जाकर लोगो की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान कर रहे है तो सभी अधिकारियों को एसी रूम से बाहर निकलकर आमजनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान करने का सुशासन तिहार के अंतर्गत संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए। मंच से उत्तर विधायक ने निर्देश दिये कि तात्यापारा में टोटीविहीन सार्वजनिक नल में संबंधित जोन अधिकारी तत्काल टोटी लगवाकर पेयजल की बचत करना सुनिश्चित करें। उत्तर विधायक ने रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं महापौर मीनल चौबे की चुस्त कार्यप्रणाली को मंच से सराहा। उत्तर विधायक ने नागरिको से रायपुर जिला, रायपुर नगर निगम्, रायपुर शहर को प्रदेश में नंबर बनाने का प्रण लेकर सहभागी बनने का आव्हान किया। उन्होने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ऑपरेशन सिंदूर चलाने एवं आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही करने पर कृतज्ञता व्यक्त की।


महापौर मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का लाभ आमजनों को देने लगाये गये सुशासन तिहार शिविर के आयोजन की सराहना की व कहा कि यदि सुशासन तिहार जैसे आयोजन लगातार होते रहे तो आमजनो को फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। महापौर ने रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा। महापौर ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति समस्त रायपुरवासियों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही करने के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
सभापति सूर्यकांत राठौड ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का लाभ सुशासन तिहार समाधान शिविरो से आमजनों को मिल रहा है एवं सुशासन तिहार समाधान शिविरो का सबसे बडा लाभ नगर निगम के सभी पार्षदो को मिल रहा है कारण कि इसमें सभी विभागो के कामो सहित समस्याओं का आमजनो के लिए त्वरित निराकरण हो रहा है। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि रायपुर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर विष्णु के सुशासन का लाभ जिले के निवासी आमजनों तक पहुंचाने कृत संकल्पित है। उन्होने बताया कि सुशासन तिहार प्रथम चरण में रायपुर जिले को शिविरो में 3 लाख आवेदन मिले। रात्रि जागरण कर सभी प्रकरणो की समीक्षा मॉनिटरिंग कर आवेदकों के आवेदनो का शत प्रतिशत समाधान करने का संकल्प लेकर कार्य किया गया। जिसके लिए रायपुर जिले के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बधाई के पात्र है, कारण कि सुशासन तिहार समाधान में रायपुर जिला प्रदेश में नंबर 1 पर चल रहा है। जिला कलेक्टर ने रायपुर महापौर मीनल चौबे की चुस्त कार्यप्रणाली को सराहा एवं कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ के लंबित प्रकरणो को महापौर ने चर्चा करने पर अविलंब निगम में एमआईसी की बैठक बुलाकर पात्र हितग्राहियों को पेंशन प्रकरणो के लिए तत्काल स्वीकृति दी जिससे पात्र गरीबो को तत्काल पेंशन देने मार्ग प्रशस्त हुआ। इसके लिए महापौर मीनल चौबे एवं आयुक्त विश्वदीप सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण पूरी एमआईसी वाकई बधाई की पात्र है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से सभी प्राप्त आवेदनो की एक बार पुनः प्रकरणवार गहन समीक्षा मॉनिटरिंग करके सुनिश्चित करने कहा कि रायपुर शहर एवं जिले में शत प्रतिशत आवेदनो का व्यवहारिक तरीके से गुणवत्तापूर्ण त्वरित समाधान सुनिश्चित हो। अधिकारीगण प्रतिदिन क्षेत्रों का निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य रखकर लोगो की समस्याएं सुने एवं उनका त्वरित निदान करवाये ताकि सुशासन तिहार से आमजन पूरी तरह लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here