रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 के तहत आज तीसरे दिन रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत डॉक्टर खूब चंद बघेल वार्ड और भक्त माता कर्मा वार्ड में लगाए जा रहे शिविर का अवलोकन किया. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने विधायक निधि मद से 4 नागरिकों दाऊलाल साहू,गोपीचंद हेमने, विनोद कुमार देवांगन,गणेश राम साहू को 3- 3 लाख रूपये का धनादेश आर्थिक सहायता के रूप में प्रदत्त किया. नगर निगम वार्ड पार्षद सोनू ममता तिवारी और दुर्गा यादराम साहू, जोन 5 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल एवं जोन के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में दक्षिण विधायक सुनील सोनी और महापौर मीनल चौबे ने सुशासन तिहार के शिविर में मांगें और जन समस्यायें लेकर पहुंच रहे आमजनों से चर्चा कर समस्याओं की जानकारी ली और दिनांक 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में आमजनों से प्राप्त सभी मांगों और जन शिकायतों पर त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. निर्देशित किया गया कि सुशासन तिहार शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों में सफाई और पेयजल से सम्बंधित समस्याओं पर प्राप्त आमजनों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाये. दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम जोन 5 के तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 5 वार्डों महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड, पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड, पण्डित वामन राव लाखे वार्ड, डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड, भक्त माता कर्मा वार्ड में लगाए गए सुशासन तिहार शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान महापौर मीनल चौबे सहित नगर निगम एमआई सी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, जोन 5 जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल, पार्षद कृष्णा सोनकर ( बब्बी), ममता सोनू तिवारी, दुर्गा यादराम साहू की उपस्थिति रही. प्रथम चरण में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में आमजनों से जन शिकायतें, मांगें और जन समस्याएं आवेदन लेकर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक दर्ज की जा रही है।