रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन बावली वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री सुशील सन्नी अग्रवाल के द्वारा बावली मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए एवं समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना किये। श्री अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंदिर हमारे शहर की सबसे प्राचीन मंदिर हैं जहां प्रतिवर्ष जन्मोत्सव के अवसर पर मैं पूजा करने आता हूं। भगवान हनुमान जी से यही प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करें।