Home छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद – चुड़ामणि वार्ड एवं तात्यापारा वार्ड के नागरिकों की मांगों...

स्वामी आत्मानंद – चुड़ामणि वार्ड एवं तात्यापारा वार्ड के नागरिकों की मांगों एवं शिकायतों का निराकरण

32
0
  • दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लगा शिविर

रायपुर (विश्व परिवार)। नगर निगम रायपुर द्वारा सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के नागरिकों एवं पार्षदों की मांगों एवं शिकायतों का निराकरण किया गया। चुड़ामणि वार्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों में पेयजल की समस्या पर भी चर्चा हुई।
स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद आनंद अग्रवाल ने बताया कि वार्ड में सडक़ नाली तथा अन्य समस्याओं को लेकर शिकायतें आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पट्टा की मांग लोगों ने की है। कटोरा तालाब का सौंदर्यीकरण प्रमुख समस्या रही है, इसका निराकरण भी किया जाएगा। चुड़ामणि वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल ने भी अपने जोन के अंतर्गत आने वाले समस्याओं को उठाया, एक शराब भट्ठी को हटाये जाने से लोक काफी खुश हैं। उन्होंने घोड़ारी शीतला मंदिर तथा पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की है। तात्यापारा वार्ड इसी वार्ड में आता है, यहां की पार्षद श्वेता विश्वकर्मा इस समय बाहर है, उनकी पति ने कहा कि इस क्षेत्र में भी पेयजल समस्या है। इस क्षेत्र में सडक़ नाली निर्माण की मांग सामने आई है। इस वार्ड रामनगर तथा कोटा वार्ड भी आते हैं।
पार्षदों ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं का निराकारण किया है। नगर के विधायक राजेश मूणत भी इसमें शामिल होंगे। ज्ञात रहे जोन क्रमांक 5 और 6 के लिए भी सुशासन तिहार 26 मई को आयोजित किया जाएगा। जोन 5 का शिविर तेली महाराष्ट्रीय समाज में आयोजित किया जाएगा। इस वार्ड महंत लक्ष्मी नारायण दास, ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, डीडीनगर वार्ड तथा भक्तमाता कर्मा एवं खुबंचद बघेल वार्ड आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here