Home रायपुर “मैक में आयोजित स्वरों की महफिल-स्वरांजलि”

“मैक में आयोजित स्वरों की महफिल-स्वरांजलि”

20
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता काॅलोनी में मैक म्यूजिक के द्वारा स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राजेश अग्रवाल एवं अतिथि अवतार सिंह ेजी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मैक म्यूजिक काॅलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों संगीत के क्षेत्र में विकास हेतु संचालित छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप हैै। जिसमें गायन एवं विभिन्न वाद्ययंत्रों के वादन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। मैक म्यूजिक द्वारा विद्यार्थी गायन एवं वादन के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन सफलतापूर्वक करते है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों ने भी अपनी गायन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गजल, सूफी गाने, फिल्मी गाने गाकर जिसमें – अखियों के झरखो से …………… कभी – कभी मेरे दिल मे खयाल आता है…………………. तेरी उम्मीद तेरा इंतजार ………………… पल-पल दिल के पास जैसे गानों ने सभी श्रोतागणों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में मैक म्यूजिक के विद्यार्थियांे का मनोबल बढ़ाया तथा प्राध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा, का विशेष योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन मैक म्यूजिक इंचार्ज श्रीमति अनुराधा दीवान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष तथा प्राध्यपकगण का विशेष रूप से उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here