- यूपीएससी में चयनित स्वाति को जैन पंचायत ने किया सम्मानित
ललितपुर (विश्व परिवार)। दिगंबर जैन पंचायत समिति एक कार्यक्रम के दौरान ललितपुर जनपद को गौरवान्वित करने वाली स्वर्गीय अनिल जैन की द्वितीय बेटी एवं अविनाश बुखारिया की भतीजी कु० स्वाति जैन के UPSC में चयनित होने पर सम्मानित किया। स्थानीय अभिनंदनोदय तीर्थ में दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ0अक्षय टड़या ने कु0 स्वाति जैन के लगन एवं परिश्रम को प्रेरणादायी बताते हुए कहा जीवन में कोई कार्य संभव नहीं है बशर्ते पूर्ण समर्पण से किया जाए।स्वाति जैन ने अपनी सफलता को परिवारजनों एवं माँ का आशीर्वाद बताया जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारा मनोवल बढ़ाया। उन्होंने कहा मेरी शुरू से ही भावना रही कि कुछ देश और समाज के लिए करूं।अब वह समय आया है जिसको करने में कभी पीछे नहीं रहूंगी। कार्यक्रम के दौरान जैन पंचायत पदाधिकरियो ने स्वाति जैन एव परिवार जनों को प्रतीकचिह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर महामंत्री आकाश जैन सौरभ जैन सीए प्रबंधक मोदी पंकज जैन अशोक जैन देलवारा, सनत खजुरियाअक्षय अलया मीडिया प्रभारी, संजीव जैन ममता स्पोर्ट्स, आनन्द जैन अमित गारमेंट्स,पारस मनया,नरेंद्र जैन राजश्री, बंटी कचरोदा आदि मौजूद रहे।