Home Blog आई.पी.एस सह महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा...

आई.पी.एस सह महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा सेवाकॉल मे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र

27
0

रायपुर { विष्व परिवार } मनोज यादव, आई.पी.एस सह महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल मे कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार खोबरागड़ें, प्रधान आरक्षक शाहिद मोहम्मद को सेवाकॉल मे उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए महानिदेशक प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से एवं प्रधान आरक्षक आर.के.जांगड़े तिल्दा को प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दिनांक 07.04.2025 को श्री रमन कुमार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के द्वारा उपरोक्त बल अधिकारी व बल सदस्यो को मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री वी.के.लांजीवार सहायक सुरक्षा आयुक्त रायपुर, श्री एस. दत्ता निरीक्षक रायपुर, श्री ए.के. बारले निरीक्षक शिविरपाल, श्रीमति उषा निरीक्षक यात्री सुरक्षा उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित सभी साथी अधिकारी व बल सदस्यों ने इसके लिए शुभकामनाये प्रदान की है। यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के लिए गौरवान्वित करने का अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here