Home रायपुर गणतंत्र दिवस पर नगरीय प्रशासन की झांकी रहा खास आकर्षण, नालंदा परिसर...

गणतंत्र दिवस पर नगरीय प्रशासन की झांकी रहा खास आकर्षण, नालंदा परिसर के महत्व को जाना युवाओं ने

34
0
  • पी.एम. आवास को झांकी में देख लोगों ने समझा अब मिल रहा है सभी को घर

रायपुर (विश्व परिवार)। गणतंत्र दिवस पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की झांकी में इस बार आम लोगों की जरूरत को प्रदर्शित किया गया। झांकी की इस थीम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, नालंदा परिसर और अटल परिसर को दर्शाया गया। युवाओं विशेषकर स्कूली बच्चों ने नालंदा परिसर में उपलब्ध सुविधाओं को देख रोमांचित हुए और अपने सहपाठियों के साथ सेल्फी और फोटोग्राफी करते दिखे। आवासहीनों में इस झांकी को लेकर भी बड़ी उत्सुकता रही और विभिन्न विभागों की झांकी तैयार कर रहे श्रमिकों, फेब्रिकेटर्स, वेल्डर्स, माली और सैकड़ों कामगारों ने झांकी की तैयारी में जुटे अफसरों से आवेदन की प्रक्रिया व मापदण्डों के बारे में जानकारी लेते रहे।
नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के निर्देश पर इस बार विभागीय झांकी को जनोपयोगी एवं जानकारी वर्धक आई.ई.सी. आधारित प्रदर्शित करने का निर्णय विभागीय अधिकारियों ने लिया। लाईव झांकी में सभी निकायों में अटल परिसर, सभी जरूरतमंदों के लिए आवास योजना, सभी जिलों में नालंदा परिसर की योजना प्रदर्शित की गई। आवास मॉडल के सामने शहरी आजीविका से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाएं चूड़ी, बांस आधारित विक्रय सामाग्री व साड़ियों में मधुबनी आर्ट से चित्रकारी करती दिखीं। सजीव झांकी में नालंदा परिसर में अध्ययन कर अपने कैरियर को दिशा देती युवती ने महिला स्वावलंबन का संदेश दिया। इस पूरी झांकी की थीम को हर स्तर पर सराहना मिली एवं इस बार आई.ई.सी. के जरिए सुशासन की दिशा में सरकार के बढ़ते कदम को प्रदर्शित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here