Home छत्तीसगढ़ अपने शहर रायपुर को स्वच्छता में अव्वल बनाने टैगलाइन और मैस्कॉट प्रतियोगिता...

अपने शहर रायपुर को स्वच्छता में अव्वल बनाने टैगलाइन और मैस्कॉट प्रतियोगिता का आयोजन

44
0
  • महापौर मीनल चौबे ने किया पोस्टर का विमोचन, 31 मई तक भेज सकेंगे प्रविष्टियां

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए स्वच्छता टैगलाइन और मैस्कॉट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। माननीया महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे द्वारा मंगलवार को मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में प्रतियोगिता के डिजिटल पोस्टर लॉन्च किए गए। माननीया महापौर महोदया ने नगरवासियों को दोनों प्रतियोगिता में प्रतिभागिता लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग आकर्षण और प्रभावशाली प्रविष्टि स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन भेजें। यह पहल न केवल स्वच्छता को प्रोत्साहित करेगी बल्कि नागरिकों को सीधे अभियान से जोड़ने में मदद भी करेगी। भारत के 4800 शहरों में यह टैगलाइन और मैस्कॉट स्वच्छता के प्रति जागरूक नागरिकों के माध्यम से रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करेगी।
टैगलाइन और मैस्कॉट से दीजिए रायपुर को नई पहचान, विजेता को मिलेगी 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि
स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और अभियान को और व्यापक व प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ टैगलाइन और मैस्कॉट को नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ टैगलाइन व मैस्कॉट का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। विजेता को 11 हजार रुपए पुरस्कार राशि, स्मृति-चिन्ह और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा। टैगलाइन प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म लिंक http://bit.ly/3YKLQXU पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती है। मैस्कॉट प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म लिंक https://bit.ly/4k0vovi पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के लिए 31 मई तक प्रविष्टियां भेजी जा सकेंगी। प्रविष्टि के साथ नाम, उम्र, पूरा पता और मोबाइल नंबर भी लिखें। नीचे दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल कैमरे से स्कैन कर भी उपरोक्त गूगल फॉर्म लिंक ओपन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here