छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)| जैन मुनि राष्ट्रसंत संत शिरोमणि विद्यासागर महाराज के छायाचित्र को फेसबुक सोशल मीडिया पर अपमान जनक तरीके से लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर सकल जैन समाज की ओर से जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपे गए ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि सोशल मीडिया पर गाढे ज्ञानेश्वर भागाजी पाटील व बामनराव पिठमांगे नामक व्यक्ति ने जैन मुनि राष्ट्रसंत संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागरजी महाराज के छायाचित्र को फेसबुक पर अपमान जनक तरीके से पोस्ट करने, उसी तरह भाजपा नेता नितेश राणे का चेहरा लगाकर अपमान करके प्रकाशित किया गया। जिससे सकल जैन समाज में नाराजगी फैल गई है। ज्ञापन में कथित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करके तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन देते समय महावीर पाटणी, प्रकाश अजमेरा, अरण पाटनी, तीर्थ रक्षा कमेटी के उपाध्यक्ष संजय पापडीवाल, अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश साहूजी, सचिव हर्षल साहूजी, जटवाडा तीर्थ क्षेत्र के विश्वस्त अशोक गंगवाल, श्वेतांबर जैन कॉन्फ्रेंस के अमित कुमार जैन, दिलीप पांडे, नरेंद्र अजमेरा, पीयूष कासलीवाल, कुणाल पांडे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।