मुंबई(विश्व परिवार)। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। सीएम पद पर एकमत होने के बाद गृह विभाग को लेकर अब भी महायुति में जंग जारी है।
शिवसेवा कई बार साफ तौर पर कह चुकी है कि उसे गृह विभाग चाहिए, लेकिन भाजपा उसे अपने पास ही रखना चाहती है। इस बीच अब शिवसेना नेता ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है।
गृह विभाग पर अड़ी शिवसेना
दरअसल, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एक बार फिर दोहराया कि पार्टी महत्वपूर्ण गृह विभाग पर अब भी अड़ी है और उसने भाजपा से इसकी मांग की है। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने कहा कि तीनों महायुति सहयोगी विभागों के आवंटन के बारे में बातचीत कर रहे हैं।
पिछली सरकार जैसी व्यवस्था की मांग
समाचार एजेंसी पीटीआई ने गोगावले के हवाले से बताया कि जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे (शिंदे सरकार में) तो उनके पास गृह विभाग भी था। अब शिंदे ने उसी व्यवस्था की मांग की है और इस पर बातचीत जारी है।
रायगढ़ के विधायक ने कहा, “यह मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की गई थी। हमें उम्मीद है कि अगले दो दिनों में विभागों पर बातचीत पूरी हो जाएगी।”
डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते थे शिंदे
रिपोर्ट के अनुसार, शिंदे डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं थे, लेकिन शिवसेना नेताओं ने उन्हें इस पद के लिए मना लिया। हालांकि, वह गृह विभाग को लेकर अड़े हुए हैं, जिसके लिए राज्य पुलिस रिपोर्ट करती है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) वाले महायुति ने पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में जोरदार जीत दर्ज की थी। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने नतीजों के 12 दिन बाद गुरुवार को उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पवार के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।