Home ललितपुर आनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने जताया विरोध

आनलाइन उपस्थिति का शिक्षकों ने जताया विरोध

82
0
  • शिक्षक,शिक्षिकाओं ने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

ललितपुर(विश्व परिवार) | परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति के चलते शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि आनलाइन उपस्थिति कतई मंजूर नहीं है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री विनोद निरंजन एवं जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा के आह्वान पर शिक्षक,शिक्षिकाओं ने पूर्ण समर्थन करते हुए 11 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर माननीय मुख्यमंत्री को डिजिटलाइजेशन के विरोध में ज्ञापन सौपेंगे।जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने बताया कि संगठन के आह्वान पर जनपद में आनलाइन उपस्थिति का 100 प्रतिशत विरोध रहा।जब तक मुख्य मांग पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक डिजिटलाइनेशन का विरोध जारी रहेगा।
बताते चलें जनपद के ब्लॉक जखौरा अध्यक्ष सत्येंद्र जैन,बिरधा अध्यक्ष विनय ताम्रकार,महरौनी अध्यक्ष रामसेवक निरंजन,मडावरा अध्यक्ष राजीव गुप्ता,तालबेहट अध्यक्ष राममिलन,ब्लॉक बार अध्यक्ष ब्रजेश चौरसिया ने सामूहिक रूप से ब्लॉकों के समस्त अध्यापकों से आह्वान किया कि ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध सम्मिलित रूप से किया जाए।जनपद के शिक्षक, शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों,अनुदेशकों ने अपने-अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर सम्मिलित रूप से विरोध जताया। साथ में यह भी कहा कि यदि शिक्षकों की मांग नहीं मानी जाती हैं तो ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक आंदोलन किया जाएगा।

● 11 जुलाई को बीएसए कार्यालय पर होगा धरना प्रदर्शन

ललितपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री विनोद निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटलाइनेशन के
विरोध में प्रदेशीय आह्वान पर जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा।जिसमें सैकडों की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं सम्मिलित होकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here