Home दुर्ग राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर हेतु 32...

राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर हेतु 32 की टीम रवानगी

33
0

दुर्ग(विश्व परिवार)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित एवं राज्य मुख्य आयुक्त जी के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन ग्राम जलकी सिरपुर जिला महासमुद दिनांक 24 से 26 अक्तूबर 2024 तक शिविर में सेजेस जामुल 2 स्काउट 2 रेंजर , सेलूद 2 स्काउट , शा उ मा वि रूआबाधा 1 रोवर 3 गाइड़ , अजोरा (ख) 3 स्काउट 2 गाइड़ , सुपेला 3 स्काउट ,शा क उ मा वि उतई 2 गाइड़, शा नवीन हाई स्कूल कुथरेल 2 गाइड़ ,शा हाई स्कूल जुनवानी 2 स्काउट 2 गाइड़ , महर्षि सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर भिलाई प्रभारी स्काउटर विनोद कुमार बारले 2 रोवर 2 रेंजर , प्रभारी गाइड़र हेमा चन्द्रवंशी शहीद वीर नारायण नगर खुशीर्पार भिलाई दुर्ग के मार्ग दर्शन में में प्रभारी सहित कुल संख्या 32 जलकी सिरपुर जिला महासमुद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुक्त अरविंद मिश्रा जी के दिशानिर्देश में , प्रभारी अधिकारी तनवीर अकील ,कक्ष प्रभारी नवीन मेश्राम, जिला सचिव, उषा महेश्वर राव, संयुक्त जिला सचिव, आनंद राम बघेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्का. श्रवण कुमार सिन्हा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ देविकारानी वर्मा ,अमिता हरमुख,जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) बी.डी. राऊत के नेतृत्व में , बच्चों को छोड़ने प्रभारी शिक्षक शिक्षिका एवं माता पिता होरिलाल चतुर्वेदी अजोरा,शेष नारायण हरमुख, प्रेम देवदास जुनवानी, अंजलि वर्मा सेलूद,ठाकुर राम विश्वकर्मा, शीतल यादव, कुलदीप सिंह, सिमरन कौर, आदि उपस्थित होकर प्रतिभागियों बच्चों को बस स्टैंड दुर्ग से रवानगी किये एवं बच्चों को आशीर्वाद दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here