Home रायपुर TECHFEST 1.0 का भव्य शुभारंभ, नवाचार और तकनीकी कौशल का संगम

TECHFEST 1.0 का भव्य शुभारंभ, नवाचार और तकनीकी कौशल का संगम

43
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मेट्स स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MSEIT), आरंग, रायपुर में TECHFEST 1.0 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह तकनीकी महोत्सव 27 मार्च से शुरू होकर युवाओं के लिए नवाचार और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने का एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है।
उद्घाटन समारोह में मेट्स विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री गोकुलनंदा पांडा, माननीय कुलपति डॉ. के.पी. यादव, MSEIT की निदेशक डॉ. आशा अंभाइकर, एवं विभिन्न संकायों के डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस अवसर पर कई प्रख्यात उद्योग विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों से संवाद किया, जिनमें विकास जोशी (फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी), पियूष कुमार कश्यप (SNF Floerger – वाटर साइंस सेगमेंट) और आयुष तिवारी (सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, श्री नकोडा पाइप्स इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड) प्रमुख रहे।
टेकफेस्ट के दौरान विभिन्न तकनीकी मॉडलों की प्रदर्शनी की गई, जो छात्रों की नवाचार क्षमता को दर्शाती है। इसके अलावा रोबोवार, ट्रेजर हंट, ड्रोन रेसिंग, और CAD डिजाइन प्रतियोगिता जैसी कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
TECHFEST 1.0 मेट्स विश्वविद्यालय के छात्रों को तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाशने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों की तकनीकी दक्षता को निखारेगा, बल्कि उन्हें उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद का भी अवसर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here