Home नई दिल्ली राहुल-खड़गे से मिलने पहुंचे तेजस्वी

राहुल-खड़गे से मिलने पहुंचे तेजस्वी

25
0
  • बिहार चुनाव को लेकर हुई चर्चा, 17 अप्रैल को पटना में फिर से होगी मीटिंग

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के बीच बैठक हुई। यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई, जिसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। इसके अलावा कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि बिहार में सीएम फेस को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच तकरार चल रही है। दिल्ली में बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी 17 अप्रैल को पटना में फिर मीटिंग होगी। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन बिहार को आगे लेकर जाना चाहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए सरकार होने के बावजूद यह सबसे गरीब राज्य है। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में चर्चा करके सभी की सहमति से सीएम का चेहरा तय किया जाएगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से सीएम का चेहरा तय करेंगे। % नीतीश जी तो हाईजैक हो चुके हैं%। एनडीए इस बार बिहार में सरकार नहीं बना रहा है। 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के बक्सर में मतदाताओं को लुभाने के लिए एक जनसभा करेंगे। उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच पर राजद के नेता भी होंगे, ताकि भारतीय जनता पार्टी की एकता और ताकत का प्रदर्शन किया जा सके। इस बार, कांग्रेस ने युवा नेता कन्हैया कुमार को जिम्मेदारी दी है, जो अपनी नौकरी दो% रैली के ज्रिए पलायन और बेरोज़गारी के मुद्दे को उठाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here