रायपुर (विश्व परिवार)। चिटफंड धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली थी, लेकिन कानून से बचना आसान नहीं था। रायपुर पुलिस ने इस शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है। विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एजेंट ने तीन गुना ब्याज का लालच देकर एक निवेशक से 6 लाख रुपये जमा करवा लिए थे। शुरू में सिर्फ 1 लाख रुपये ब्याज के रूप में लौटाया गया, लेकिन इसके बाद कंपनी अचानक बंद हो गई और डायरेक्टर्स फरार हो गए।
प्रभावित निवेशक की शिकायत पर मंदिर हसौद थाना, जिला रायपुर में वर्ष 2019 में अपराध क्रमांक 448/2019 धारा 420, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कंपनी के एक डायरेक्टर फूलचंद बिसे को 25 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी जितेन्द्र बिसे उर्फ जीतू, जो कि लंबे समय से फरार था, वर्तमान में जशपुर जिले के एक पुराने धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद पाया गया। उसके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली, जशपुर में अपराध क्रमांक 52/2018 दर्ज है। पुलिस ने सत्र न्यायालय रायपुर से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया। आरोपी की पहचान छिपाने की कोशिश दाढ़ी बढ़ाकर की गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसे पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।