डोंगरगांव (विश्व परिवार)। युग शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य एवं वर्तमान आचार्य श्री समयसागर सागर महाराज के आज्ञानुवर्ती परम प्रभावक शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर जी महाराज का ससंघ आगमन शनिवार को प्रातःकालीन बेला में होने की सम्भावना है। प्रवक्ता आविनाश जैन विद्यावाणी एवं प्रचार प्रमुख निशांत जैन ने बताया मुनि संघ का मंगल विहार नागपुर से डोंगरगढ़ की ओर चल रहा है संघ का विहार करा रहे नागपुर दि. जैन परवार समाज के ट्रस्टी श्री शीतल जैन ने बताया संघ में क्षु.श्री मननसागर, क्षु.श्री विचारसागर, क्षु.श्री मगन सागर,क्षु.श्री विरलसागर एवं संघस्थ ब्रहम्चारी साथ में चल रहे है। मुनिसंघ का रात्रि विश्राम डोंगरगांव में हुआ गुरुवार की आहार चर्या श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर देवरी में होगी तथा शनिवार को प्रातःकालीन बेला में चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ में मंगल अगवानी होने की पूर्ण सम्भावना है। श्री दिगम्बर जैन अतिशय महातीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों ने मुनिसंघ की भव्य मंगल अगवानी करने की अपील की है। इस अवसर पर चंद्रगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री किशोर जैन, महामंत्री निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द जैन, चंद्रकांत जैन, अनिल जैन, सप्रेम जैन,विद्यायतन के अध्यक्ष श्री विनोद बडजात्या, निखिल जैन, नरेश जैन, अमित जैन, दीपेश जैन उपस्थित थे । उक्त जानकारी निशांत जैन (निशु) द्वारा दी गयी |