रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रमुख मार्गो में तेज गति से प्रगति पर है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रमुख बाजार क्षेत्र मालवीय रोड में अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य पूर्ण करते हुए रोड डिवाईडर में ग्रील लगाकर पेंटिंग का कार्य करवाया गया है एवं रोड डिवाईडर में आकर्षक लाईटिंग कराने का कार्य किया जा चुका है। उससे मालवीय रोड की सुन्दरता में और अधिक निखार आ गया है।
इसी प्रकार स्मार्ट सिटी द्वारा डीडी नगर पहुंच मार्ग और जीई रोड में रोड डिवाईडर कार्य करवाकर उसमें सुन्दर ग्रील लगाकर पेंटिंग का कार्य करवाया गया है । रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं स्मार्ट सिटी एमडी और नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देशानुसार राजधानी शहर में मार्ग सौंदर्यीकरण के कार्य राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशा के अनुरूप रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में रायपुर नगर पालिक निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी के माध्यम से तेज गति से प्रगति पर है।