Home रायपुर विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला बजट मध्यम वर्ग, गरीबों, युवाओं...

विकसित भारत की ओर अग्रसर करने वाला बजट मध्यम वर्ग, गरीबों, युवाओं एवं किसानों के लिए बड़ा तोहफा – कैट

26
0
  • बजट 2025 के हलवा में खास मिठास , व्यापारी वर्ग में हर्ष की लहर

रायपुर (विश्व परिवार)। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सुबह 11 बजे बजट 2025 पेश किया गया।
कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश किया। जिसकी मुख्य झलकियां निम्नानुसार :-
1) 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। 2) किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख तक बढ़ाई गई । 3) एमएसएमई के लिए 5 करोड से बढ़ाकर 10 करोड़ तक लोन की सीमा की गई। 4) स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड तक सीमा बढाई गई है। 5) ग्रामीण भारत मे रोजगार के अवसर बढेंगे 6) पीएम धन-धान्य योजना लाई जायेगी। 7) युवाओं को रोगार देना सरकार की प्राथमिकता। 8) ई-श्रम पोर्टल का गठन किया जायेगा। 9) दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन। 10) ब्राडबैण्ड कनेक्टीविटी को बेहतर करनें पर जोर। 11) नये उद्योगपतियों को 2 करोड़ का लोन। 12) 50 पर्यटनों स्थलों को विकसित किया जायेगा। 13) गंभीर बीमारी के मंहगी दवाओं पर कस्टम डयूटी फ्री । 14) इलेक्ट्रिकल वाहन एवं मोबाईल सस्ते होगे।
कैट के प्रदेश कार्यालय में अंतरिम बजट 2025 सीधा प्रसारण पर कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेः – जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, नागेन्द्र कुमार तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, शैलेन्द्र शुक्ला एवं अमित गुप्ता आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here