Home जयपुर   शहर में गूंजे महावीर के जयकारे – दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों ने किये...

शहर में गूंजे महावीर के जयकारे – दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों ने किये सोलहकारण के निराहार उपवास -एक माह एवं 16 दिन के उपवास करने वाले

25
0

त्यागी व्रतियों की निकली शोभायात्राऐं -समाज बन्धुओं ने किया अभिनन्दन

जयपुर(विश्व परिवार)। दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के भाद्रपद मास के दौरान सोलहकारण के निराहार रहकर उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों के उपवासो की अनुमोदना करते हुए गुरुवार, 19 सितम्बर को शहर के कई दिगम्बर जैन मंदिरों एवं कालोनियों में शोभायात्राऐं निकाली गई। इससे पूर्व समाज बन्धुओं द्वारा माला पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया।तत्पश्चात उनके निवास पर पारणा करवाया गया।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि बापूनगर में सोलहकारण के उपलक्ष्य में 16 दिन के उपवास करने वाली तपस्वी मौसमी दीवान को बापूनगर के गणेश मार्ग स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय में श्री जी के दर्शन के बाद विन्टेज कार में बैठाकर उनकी बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर समाजश्रेष्ठी विजय दीवान, राजीव जैन गाजियाबाद,प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,आलौक जैन, विनय सोगानी,शैलेन्द्र गोधा, विराट दीवान, आशा दीवान, सीमा जैन गाजियाबाद, स्नेहलता सोगानी सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। मार्ग में समाज बन्धुओं द्वारा कई स्थानों पर फूलों की बरसात की गई।
श्रीमति दीवान की शोभायात्रा उनके निवास पहुचने पर समाज बन्धुओं द्वारा माला, दुपट्टा, शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात उनका पारणा करवाया गया।
इसी प्रकार से झोटवाडा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से श्रीमती रेणु पाटनी, मानसरोवर के मांग्यावास में गिरीश जैन, जनकपुरी में शकुंतला बिन्दायक्या, गोपालबाडी में रुपा देवी बडजात्या, सिविल लाइन्स में अशोक बगड़ा सहित कई मंदिरों में एक माह एवं 16 दिवसीय उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों का अभिनन्दन किया गया तथा उनकी शोभायात्राऐं निकाली गई।
इससे पूर्व बुधवार को
दशलक्षण महापर्व के दौरान दस दिन के उपवास करने वाले त्यागी व्रतियों का अभिनन्दन किया गया तथा उनकी भी जगह जगह शोभायात्राऐं निकाली गई।
श्री जैन के मुताबिक 400 परिवारों के बीच में दस दिन के उपवास करने वाली अकेली रुचि जैन को प्रातः गाजों बाजों के साथ मंदिर से उतारा जाकर धूमधाम से उनकी शोभायात्रा निकाली गई। बग्घी में बैठाकर शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई उनके निवास पर पहुची जहां पर जयकुमार – छवि जैन, नितेश जैन, मनोज सोगानी, प्रकाश चांदवाड, राजेन्द्र काला, यशकमल अजमेरा, भारतभूषण जैन, रेखा लुहाडिया, रेखा पाटनी, रानी सोगानी सहित कई गणमान्य लोगों ने रुचि जैन का अभिनन्दन किया।
श्री जैन के मुताबिक सूर्य नगर तारों की कूट पर प्रमिला पाटनी,भाग्य श्री जैन, आचार्यो का रास्ता में अंजू गोधा, कीर्ति नगर में अशोक चांदवाड सहित कीर्तिनगर, श्यामनगर, चित्रकूट कालोनी,झोटवाडा, प्रतापनगर, बापूनगर, जवाहर नगर, मीरामार्ग, थड़ी मार्केट अग्रवाल फार्म, मानसरोवर, दुर्गापुरा, मालवीय नगर सहित कई मंदिरों, कालोनियों में शोभायात्राऐं निकाली गई। तत्पश्चात उनको पारणा करवाया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here