Home छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित मुलेर गांव में इमली पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने लगाई...

नक्सल प्रभावित मुलेर गांव में इमली पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल

29
0
  • सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अफसरों को तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

दंतेवाड़ा (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तहत शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव मुलेर का दौरा किया। यह गांव कभी नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब वहां बदलाव की बयार चल रही है। मुख्यमंत्री ने गांव के बीचों बीच एक इमली के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई, खाट पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तुरंत अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से महुआ और आम पत्तों से बने हार और गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सीएम ने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट भी बांटी। इसके अलावा उन्होंने गांव की राशन दुकान का भी जायजा लिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की स्थिति देखी। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभजैन, डीजी अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे। सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी संख्या में जवान तैनात रहे।

Imageमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत मूलेर में मुख्यमंत्री श्री साय ने माता मंदिर अंदल कोसम् को बनाने के लिए चार लाख की राशि स्वीकृत । उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने, नाहाडी तक जाने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति। पुलिया निर्माण और सीसी सड़क के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी। शिविर लगाकर वनाधिकार मान्यता पत्र, आधार कार्ड औ आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाएगी।

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here