Home नई दिल्ली पाकिस्तान में रची गई पहलगाम आतंकी हमले की साजिश

पाकिस्तान में रची गई पहलगाम आतंकी हमले की साजिश

45
0
  • एनआईए की जांच में खुलासा बेताब घाटी में छिपाए थे हथियार

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही है। एनआईए को अब तक की जांच में कई अहम सबूत मिले हैं। जांच में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, खुफिया एजेंसीसेना की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। तीनों की मदद से आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की। आतंकियों ने बेताब घाटी में हथियार छिपाए थे। जांच में पता चला है कि आतंकवादी पाक-अधिकृत कश्मीर में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में थे। पाकिस्तान से आतंकियों को दिशा-निर्देश और फंडिंग भी मिल रही थी। जांच में पता चला है कि आतंकियों को मदद पहुंचाई है। ये स्थानीय लोग होते हैं। जो आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट, जानकारी, मार्गदर्शन और छिपने की जगह देते हैं।
ओवर ग्राउंड वर्कर्स के कांटेक्ट की लिस्ट तैयार कर ली है। हृलङ्ख पर प्रशासनिक और अदालती कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मौके से मिले खाली कारतूस सास्रुको भेजे हैं। जिसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है। चीफ सदानंद दाते की अगुवाई में तैयार की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जल्द ही गृह मंत्रालय को सौंप दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here