Home भिलाई अवैध नल कनेक्शन, नाली के ऊपर अतिक्रमण पर निगम करेगा कार्रवाई

अवैध नल कनेक्शन, नाली के ऊपर अतिक्रमण पर निगम करेगा कार्रवाई

39
0

भिलाई (विश्व परिवार)। नगर निगम भिलाई के जोन क्रमांक 3 में निगम के अधिकारियों द्वारा रोज की तरह सुबह भ्रमण के दौरान पावर हाउस जवाहर मार्केट में देखा गया कि व्यापारियों द्वारा नाली के ऊपर अवैध कब्जा करके स्लैप से ढक दिया गया है। जिससे कर्मचारियों को नाली सफाई करने के लिए बहुत परेशानी हो रही है। जब तक नाली को खोल करके यहां से वहां तक साफ नहीं किया जाएगा तब तक वहां से कचरा निकलेगा नहीं। ऊपर से देखा गया कि राधा कृष्णा डेरी एवं डेली नीड्स द्वारा चोरी छिपे अवैध नल कनेक्शन लेकर के पूरा बर्तन सड़क पर साफ किया जा रहा था। होटल डेरी के लिए पानी भी लिया जा रहा था। बर्तन साफ करते हुए रोड को गंदा किया जा रहा था। गंदगी को भी नाली में डाला जा रहा था। जिसे बदबू फैल रहा था। इसके बारे में जब जोन के स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे से पूछा गया उन्होंने बताया कि पूरे नाली के ऊपर स्लैब डाल करके कब्जा कर लिए हैं। इससे हम सफाई के कर्मचारियों को काम पर नहीं लग पा रहे हैं। जिसके कारण नालियां जाम रहती है। कहीं भी खोलते हैं तो रात में व्यापारी लोग उसमें कचरा डाल देते हैं। सफाई करें तो कैसे करें। जब तक नालियों के ऊपर निर्माण हटाया नहीं जाएगा तब तक ठीक से सफाई नहीं हो पाएगा। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त सतीश सतीश यादव को अवैध कब्जे धारी नालियों पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किये। जो भी चोरी छिपे अवैध नल कनेक्शन लिए हैं उसे तुरंत विच्छेद करने करने के साथ अर्थ दंड के लिए जोन के सहायक राजस्व अधिकारी वसंत देवांगन को निर्देशित किये। साथ में सभी व्यापारियों से अपील किये नालियों के ऊपर अवैध कब्जा हटा लेवे, सफाई तभी हो सकती है। अपने से हटा करके सहयोग करें, नगर निगम की जेसीबी मशीन करेगी तो नुकसान ज्यादा होगा। निगम शीघ्र इस पर कार्रवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here