Home भिलाई भिलाई-चरौदा के दादर में चला निगम का बुलडोजर

भिलाई-चरौदा के दादर में चला निगम का बुलडोजर

37
0

भिलाई (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा क्षेत्र के वार्ड क्र. 05 दादर-पर्थरा वार्ड में निगम प्रशासन की ओर से आज कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध प्लाटिंग को निगम के जेसीबी वाहन की मदद से जमीदोज किया गया। यहां ज्ञात हो कि निगम प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर वार्ड क्र. 05 दादर में धरसा रोड के किनारे नवा तालाब के पीछे अवैध प्लाटिंग किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी।
इस पर निगम कमिश्नर श्री डी.एस. राजपूत के द्वारा अपनी टीम को मामले में फौरन कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये, जिसके पश्चात् आज शुक्रवार दिनांक 02.05.2025 को उप अभियंता मुकेश रात्रे द्वारा अपने अमले के साथ मौके पर पहुच कर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
इस दौरान मुकेश रात्रे उप अभियंता के साथ टाईम कीपर श्यामता साहू सहित जेसीबी चालक भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here