रायपुर (विश्व परिवार)। रामगढ़िया सेवक सभा द्वारा देश के 76 वे गणतंत्र दिवस को महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया भवन में बहुत ही धूम धाम से पहली बार मनाया गया और अध्यक्ष ने आए हुए सदस्यों का फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया। उपस्थित महिलाओं में सीनियर और वूमेंस विंग के BODs कुलदीप विरदी के द्वारा ससम्मान तिरंगा झंडा फहराया गया, राष्ट्रीय गान गाया गया और सभी देश भक्ति के गीतों पर झूम उठे।
इस अवसर पर अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह हंसपाल, हरपाल सिंह भामरा, चरणजीत सिंह पनेसर, ओंकार सिंह मुदड़, राजेंद्र सिंह विर्दी, सुरेंद्र सिंह बाड़े, अवतार सिंह, दलजीत सिंह सैभी, सरबजीत सिंह छग्गर, ख़लविंदर सिंह नान्दडे, अमरीक सिंह (बल्ली), प्रकाश सिंह राणा, लाली भामरा स्वर्ण जीत सिंह हंसपाल l
एवं महिला विंग से BODs हरशरण राणा, कुलदीप कौर विर्दी, अध्यक्ष प्रदीप कौर, कवलजीत कौर, पिंकी बाड़े, गुरकीरत राणा, रूपनीत कौर,मनवीत कौर की गरिमामय उपस्थिति ने कार्य क्रम को सफल बनाया ।