दिल्ली (विश्व परिवार)। श्री महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव के पावन अवसर पर जैन पुराणों के अनुसार भगवान महावीर के समावशरण की प्रथम आर्यिका चन्दनबाला के भक्तिमय जीवन पर आधारित महानाट्य भक्ति और वैराग्य का महामंचन प्रसिद्ध निर्देशिका जैन रत्न साधना मादावत जैन द्वारा दिनांक 10अप्रैल को शिवपुरी म. प्र. एवम 11 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली के राणा प्रताप बाग शक्ति नगर में रंगशाला इंदौर द्वारा किया गया जिसे दर्शकों की हार्दिक सराहना मिली दर्शक भाव विभोर हो गए।विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि नाटक की सह निर्देशक हिमांकी जैन रही तथा इलैशा मादावत , प्रियंका खंडेलवाल लवीना तिवारी, विश्वास जाधव, अवधेश, हिमांशु मनोज काला प्रकाश ,किशोर ,लीना मनस्वी, बेबी हिमानी, बेबी सानवी ने अपने जीवन्त अभिनय से दर्शकों के दिलो दिमाग में गहरी छाप छोड़ी।नृत्य निर्देशन हिमांकी जैन ने किया तथा प्रकाश परिकल्पना मनीष काला ने बहुत ही सीमित संसाधनों के साथ की ओर नाट्य प्रस्तुति को बेहतरीन बनाया।नाटक में भगवान महावीर के समावशरण की प्रथम आर्यिका चन्दनबाला की अप्रतिम भक्ति को दर्शाया गया ।अब बात करते निर्देशक जैन रत्न साधना मादावत जैन जी की उन्होंने हर सीन को बड़े रोचकता ,गरिमा व आगम के अनुसार साथ प्रस्तुत किया जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे अनेकों लोगो कि आंखो से आंसुओ कि धारा बह निकली।
किसी भी नाटक को अति भव्य बनाने में आर्ट डायरेक्टर का भी बहुत बड़ा योगदान होता है जिसे समायोजित किया अवधेश पंडित, हिमांकी व विश्वास ने कला पक्ष से नाट्य जीवन्त हो उठता है।
भक्ति और वैराग्य मंचन ध्वनि व प्रकाश पर आधारित है,रूप सज्जा प्रियंका ने की एवं मंच पार्श्व में एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होती है मंच सामग्री को एकत्रित करना जिसे मनीष काला व हिमांशु ने बखूबी निभाई ।कहते है कि आंखे सब कुछ देख सकती है पर दर्शकों की निगाहों के अलावा भी एक बहुत ही पैनी आंख भी मंचन के आस पास में घूम रही होती है जो बारीकियों को देखती है, जिसे कैमरा कहा जाता है।
भक्ति और वैराग्य महानाट्य का श्री आदिनाथ चैनल द्वारा पूरे विश्व के 122 देशों में लाइव प्रसारण किया गया जिससे पूरे विश्व के दर्शकों की अप्रतिम सराहना मिली इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं श्री पवन जी गोधा व उनकी समस्त टीम का जिन्होंने धर्म प्रभावना में अविस्मरणीय योगदान प्रदान किया।