रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दिगंबर जैन पंचायत बड़े मंदिर मालवीय रोड़ में आदिनाथ जिनालय में पर्युष्ण पर्व के पंचम दिन 12/09/2024 उत्तम शौच बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ट्रस्ट के मैनेजिग ट्रस्ट्री नरेंद्र जैन,अध्यक्ष -यशवंत जैन,सचिव- सुजीत जैन, कोषाध्यक्ष-दिलीप जैन ने बताया भाद्रपद शुक्ल अष्टमी उत्तम उत्तम शौच के दिन प्रमुख प्रथम चार कलश के लाभार्थी सौधर्म इंद्र – श्री लोकेश चंद्रकांत जैन, ईशान इंद्र – श्री प्रयेश धर्मेन्द्र जैन,सनत इंद् -श्री राजीव जैन,महेंद्र इंद्र -श्री मनोज जैन,शान्ति धारा के लाभार्थी -श्री अमरचंद जैन सोहनी देवी, यशवंत जया,मेघा,प्रथम, किशोर, महेन्द्र जैन परिवार ,द्वितीय शांतिधाराकर्ता समस्त उपवास कर्ता ने बा. ब्र .संदीप भईया सरल के सानिध्य में दसलक्षण विधान भी किया जा रहा है जिसमें पंचम दिन के लाभार्थी श्रीमति सकुंतला रवि जैन कुम्हारी दस दिवसीय -भोजनशाला में आज के लाभार्थी श्री महेन्द्र कुमार,सनत कुमार अनिल, रोमिल जैन चूड़ी वाले एवं श्रीमती लताजी गुलशन लक्ष्मीकांत जैन रायपुर बने । प्रतिदिन दोपहर 3 बजे एवं रात्रि 8 बजे विद्यासागर हॉल में बा.ब्र. संदीप सरल भैया जी (बीना)द्वारा जैन धर्म क्या है , जिनधर्म प्रवेश ,अनेकात स्वायद्वाद पर प्रवचन किया जा रहा है साय कालीन आरती के लिए सुप्रसिद्ध संगीतकार श्रुति जैन एंड टीम जबलपुर के द्वारा करवाई जाती है सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में “खेल खेल में ज्ञानी बने हम” महामंत्र ग्रुप रायपुर के द्वारा प्रस्तुति जाएगी , सभी लोगों उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया । कल उत्तम संयम धर्म मनाया जाएगा।