रायपुर(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हंडा’ आज यानी 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। ये फिल्म पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का सबसे बड़ा चेहरा यू ट्यूब की दुनिया के जादूगर अमलेश नागेश हैं। यू ट्यूब पर अमलेश की लोकप्रियता भैरा कका के नाम से है। ‘हंडा’ में भी भैरा कका का किरदार देखने मिलेगा।
आपको बता दें कि फिल्म एन. माही फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की है। एन. माही ने पिछले साल ‘गुईयां’ जैसी सुपरहिट फि़ल्म दी थी। उसके भी हीरो अमलेश नागेश ही थे। इसके अलावा ‘जानकी’, ‘चंदा मामा’, ‘गुईयां-2’, ‘मोर जोड़ीदार-3’ एन. माही की आने वाली फिल्में हैं।
‘हंडा’ का निर्देशन स्वयं अमलेश नागेश ने किया है। अन्य प्रमुख कलाकार पप्पू चंद्राकर, अमित गोस्वामी एवं विनायक अग्रवाल हैं। डीओपी रजत सिंह राजपूत, एडिटर गौरांग त्रिवेदी व उमेश ध्रुव, म्यूजिक डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो, सिंगर- सुनील सोनी एवं अनुपमा मिश्रा, कोरियोग्राफर चन्दन दीप तथा डांस ग्रुप काम देव डान्स ग्रुप हैं। फिल्म वितरक तरुण सोनी ( मां फिल्म्स) हैं। पीआरओ सीजी नरेश एवं डीएनए ऑफ छत्तीसगढ़ टीम है।