भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई नेशनल हाईवे के समीप होने के कारण वहां से आने जाने वाले नागरिको के लिए फौव्वारा लगाया गया है। फौव्वारे में अलग-अलग रंगो के एल.ई.डी. लाईट लगाया गया है। फौव्वारा सामं को चालू होते ही लाईट के साथ पानी लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। निगम परिसर के आस-पास व्यावसायिक होटल संचालित हो रहे है, जहां अक्सर शादी के समय फौव्वारा के पास बैठक कर आने-जाने वाले लोग अपना समय बिताते है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के संज्ञान में आया कि निगम मुख्य कार्यालय के सामने बना फौव्वारा लम्बे समय से बंद पड़ा है। जिसे पुनः चालू कर दिये जाने से लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जाए। जिससे नागरिक फौव्वारा के सामने खड़े होकर सेल्फी भी ले सकते है। आयुक्त पाण्डेय ने भवन संधारण विभाग को निर्देशित किये कि बंद पड़े फौव्वारा को शीध्र संधारण कराकर चालू किया जाये। निगम का फौव्वारा नेशनल हाईवे से लगे होने के कारण आने वाले नागरिको का ध्यान जब फौव्वारे पर पड़ता है। तो वो भी फौव्वारा के करीब आकर सेल्फी लेते है और रंग-बिरंगी लाईट को देखकर मनोरंजन का आनंद लेते है।
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने नागरिको से अपील किये है, कि नगर निगम भिलाई अपकी सुविधा एवं मनोरंजन के लिए फौव्वारा लगाया गया है। सभी नागरिक जब अपने घरो से घूमने, टहलने निकले तो मुख्य कार्यालय के सामने लगे फौव्वारे का आनंद जरूर ले।