Home धर्म प्रतिभास्थली की सुगंध फैल रही है भारत के कोने-कोने में

प्रतिभास्थली की सुगंध फैल रही है भारत के कोने-कोने में

28
0

डोंगरगढ़(विश्व परिवार)। आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ कन्या आवासीय एवं दिवसीय विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आते हुए छात्राएं अब खेल के क्षेत्र में भी कर रही हैं अपना नाम रोशन जी हां प्रतिभास्थली कक्षा 10 की छात्रा कुमारी देशना जैन शतरंज प्रतियोगिता में अव्वल आते हुए नेशनल के लिए चयनित हुई। और वहीं दूसरी ओर श्रम को महत्व देते हुए हथकरघा का प्रशिक्षण लेने वाली कुमारी परी ने अपने परिश्रम और लगन से अपने हाथ से एक साड़ी का निर्माण किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन करने वाली कई छात्राओं को यंग जैना अवार्ड से सम्मानित किया गया इन सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here