कोटा (विश्व परिवार)। पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी कोटा में परम पूज्य आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परमप्रभावक शिष्य गुरूदेव निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आगामी दिनांक चार मई से आठ दिवसीय पुण्योदय सम्यग्ज्ञान शिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ नसिया जी समिति अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को जानकारी देते हुवे बताया कि ये शिविर 4 मई 11 मई तक चलेगा इस शिविर में श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के विद्वान पारस शास्त्री व विद्वतजनों ,सौरभ सिद्धार्थ शास्त्री,अभिषेक शास्त्री,दीपांशु शास्त्री, हेमन्त शास्त्री, शुभम शास्त्री, शशांक शास्त्री,रविन्द्र शास्त्री द्वारा बच्चों महिलाओं और पुरुषों को जैन धर्म दर्शन का शिक्षण कराया गया।विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार ने आगे बताया कि आज उदघाटन समारोह में सर्व प्रथम हरसौरा परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया उसके पश्चात महावीर मित्तल परिवार ने मंगल कलश की स्थापना की, विवेक ठौरा परिवार ने आचार्य 108 विद्या सागर जी महाराज व निर्यापक 108 सुधा सागर जी महाराज के चित्र अनावरण व दीप प्रज्जवन किया । संयोजक धर्मचंद जैन ने बताया कि दीप प्रज्जवन के बाद सभी पुण्यार्जक परिवारों का सम्मान किया गया आमंत्रित विद्वानों का सम्मान किया गया। उसके बाद मुनि श्री108 विभोर सागर जी महाराज की मंगल देशना सभी भक्तजनों को मिलीं.. मुनिश्री ने शिविर से जुड़े सभी लोगो आशीर्वाद प्रदान किया ।
संयोजक अर्चना रानी जैन सर्राफ ने बताया कि मंगल देशना बाद सभी शिविरार्थी अपनी अपनी बालबोध भाग (1) एक, बालबोध भाग ( 2) दो, छहढाला पूर्वार्ध, छहढाला (उत्तरार्द्ध),इष्टोपदेश , ग्रंथ,तत्वार्थ सूत्र,प्रश्नोत्तरी रत्नमालिका,समेत अन्य विषयों की वातानुकूलित कमरों में सामूहिक कक्षाएं में गयें, अपने विषय की प्राथमिक जानकारी के बाद 10 बजे सभी शिविरार्थी एवं आगन्तुक अतिथियों ने अल्पाहार ग्रहण किया। प्रतिदिन सुबह- शाम विधिवत कक्षाएं लगेगी ।सभी शिविरार्थी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ ले आज प्रथम दिन कुल 457 शिविरार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।