Home धर्म भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का हुआ शुभारम्भ

भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का हुआ शुभारम्भ

38
0
  • ग्राम पवा में भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म एवं तप कल्याणक पर भव्य रथयात्रा 23 मार्च को

ललितपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्र संत आचार्य प्रवर विद्यासागर महा मुनिराज का प्रथम स्मृति दिवस महा महोत्सव वर्ष में 6 फरवरी से जैन मंदिरों में निरंतर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पवा की पावन धरा पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर षट कर्म प्रणेता चैतन्य चमत्कारी मूलनायक भगवान आदिनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महा महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पं. विनोद कुमार शास्त्री बबीना के निर्देशन में प्रातः नित्यमय अभिषेक शांतिधारा पूजन के बाद भक्तामर महामंडल विधान एवं अखंड पाठ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ में ध्वजारोहण एवं मंगल कलश की स्थापना मोदी आनंद कुमार अक्षत जैन ने किया। मोदी सुशील कुमार शुभम जैन ने ज्ञानदीप प्रज्वलित किया। कलशाभिषेक सिंघई सुरेंद्र कुमार संदीप जैन, मोदी उत्तम चंद्र मिठ्ठूलाल जैन, जितेंद्र सिंघई एवं शांतिधारा जयकुमार पवैया, श्रेयांश कुमार अजय जैन पंचरत्न, मोदी राकेश कुमार अतिशय जैन ने संपन्न की। लीला, अर्चना नीतू और नंदिनी ने कलश एवं अरुणा, अंगूरी, पुष्पा, मोहिनी, राजुल, दीपा, दीप्ति, श्रद्धा ने मण्डल पर अष्ट प्रातिहार्य स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। रात्रि में 48 दीपक प्रज्वलित कर भगवान आदिनाथ स्वामी की मंगल आरती में श्रद्धालु खूब झूमे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र कुमार दिल्ली, अमितेश जैन जखौरा एवं सिंघई दीपक जैन ललितपुर रहे। सिद्धक्षेत्र पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया इतिहास में पहली बार 23 मार्च को सुबह भक्तामर पाठ का समापन विश्व शांति महायज्ञ, हवन एवं दोपहर में भव्य रथयात्रा के बाद कलशाभिषेक फूलमाल पालना झूला एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here