Home रायपुर सदन में गूंजा जर्जर सडक़ का मुद्दा

सदन में गूंजा जर्जर सडक़ का मुद्दा

43
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज सदन में प्रश्नोत्तर काल के बाद आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के विभागों से जुड़े मामलों पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. प्रधानमंत्री सडक़ के जर्जर होने का भी मुद्दा उठाया जाएगा. वहीं आज के सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. इसमें उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से संबंधित मामलों पर चर्चा होगी। गिरौधपुरी धाम के विकास के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता का मामला उठाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here